परिवार तथा समाज के लिए लड़कियों की शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए राज्य ने इनकी शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की ।
1. उपस्थिति के लिए भत्ता:– कक्षा 1 से 5 तक ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए पिछड़े वर्गों की सभी लड़कियों को प्रतिदिन ₹1 भत्ता दिया जाता है, यदि वे विद्यालय में 75% कार्य दिवसों तक उपस्थित रहती है ।
2. अहिल्याबाई होल्कर द्वारा लड़कियों के लिए निशुल्क यात्रा स्कीम:– 1997 में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए निशुल्क यात्रा स्कीम चलाई ताकि लड़कियां शिक्षा से वंचित ना रह जाए । यह स्कीम उन्हीं प्रशिक्षण पर लागू है जिनकी उपस्थिति वर्ष में 75% कार्य दिवसों की होगी ।
3. मातृ प्रबोधन परियोजना:– ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभिक शिक्षा के सार्विकीकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, माताओं को बच्चे की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास के विषय में शिक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
4. आर्मी स्कूल:–महाराष्ट्र की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नासिक में भोर स्थान पर आर्मी विद्यालय आरंभ किया है जहां पर लड़कियों को कुछ छात्रवृत्ति भी मिलती है तथा यदि वे शारीरिक रूप से फिट है तो आगे प्रशिक्षण देने का अवसर भी दिया जाता है ।
5. समूह–निवासी विद्यालय:– उन लड़कियों के लिए जो दूरस्थ स्थानों से आती है जिसके कारण विद्यालय में नहीं पहुंच पाती है ऐसी लड़कियों के लिए समूह निवासी विद्यालय का प्रबंध किया गया है ।
त्रिभाषा सूत्र के बारे में जानिए क्लिक कीजिए । http://biruhindustani.blogspot.in/2018/03/1952-53-1964-66-1.html?m=1
त्रिभाषा सूत्र के बारे में जानिए क्लिक कीजिए । http://biruhindustani.blogspot.in/2018/03/1952-53-1964-66-1.html?m=1
किसी प्रकार की त्रुटि संबंधी शिकायत के लिए हमसे संपर्क करें । वीरेंद्र कुमार मेहता मोबाइल नंबर 06200120073
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें